शाॅर्ट सर्किट से ब्यूटी पार्लर में लगी आग

चील्ह। क्षेत्र के मझिगवा गांव में सोमवार की रात शाॅर्ट सर्किट से ब्यूटी पार्लर में आग लग गई। पार्लर के मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने सबर्शिबल पंप चलाकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान में रखी नकदी, गहने, कपड़ों समेत सारा सामान राख हो चुका था।

मझिगवां में प्राथमिक विद्यालय के पास मालती देवी ने अपने घर के अगले हिस्से में ब्यूटी पार्लर खोला था। सोमवार की दुकान से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों ने मालती को इसकी जानकारी दी।

चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर चील्ह पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने सबमर्शिबल पंप चालू कर आग पर काबू पाया।
मालती ने बताया कि आग से कपड़े, कास्मेटिक का सामान, तीन सिलाई मशीनें, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, पंखा, इनवर्टर, लैपटॉप आदि सामान नष्ट हो गया। यही नहीं, आग की वजह से दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि ब्यूटी पार्लर में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here