मझिगवां में प्राथमिक विद्यालय के पास मालती देवी ने अपने घर के अगले हिस्से में ब्यूटी पार्लर खोला था। सोमवार की दुकान से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों ने मालती को इसकी जानकारी दी।
मालती ने बताया कि आग से कपड़े, कास्मेटिक का सामान, तीन सिलाई मशीनें, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, टीवी, पंखा, इनवर्टर, लैपटॉप आदि सामान नष्ट हो गया। यही नहीं, आग की वजह से दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि ब्यूटी पार्लर में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें