मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

विंध्याचल। क्षेत्र के शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार को ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए 
विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर कोईरान बस्ती निवासी बाबा लाल मौर्य (56) मंगलवार को सुबह घर से सामान लेने के लिए शिवपुर बाजार जा रहे थे। शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, वृद्ध की मौत की जानकारी से परिवार में मातम छा गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here