दोनों नई स्कूटी में गांजा रखकर बेचने जा रहे थे। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया।
एएसपी ने बताया कि लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह को सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार गांजा लेकर जा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने बस्तरा पांडेय के पास घेरेबंदी कर दो अलग-अलग स्कूटी पर सवार गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिंद, निवासी ग्राम कलना, थाना विंध्याचल और उमेश कुमार बिंद, निवासी धरमपुर, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ने स्कूटी की डिकी में गांजा छिपाकर रखा था। उनके पास से 22 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दोनों अंतरराज्यीय तस्कर हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूटी खरीदी थी।
उड़ीसा के सराय टोली से गांजा खरीद कर स्कूटी में छिपाकर ला रहे थे। एएसपी ने बताया कि गायत्री प्रसाद पर कछवां और विंध्याचल थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें