पुरानी रंजिश में चाकू से युवक पर किया हमला

अदलहाट। क्षेत्र के गरौड़ी गांव में शनिवार की रात पुरानी रंजिश में एक युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया
गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के बड़े पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गरौड़ी गांव निवासी बसीउद्दीन ने तहरीर में बताया कि शनिवार की रात साढ़े नौ बजे उसका भतीजा आतिफ (23) राशन की दुकान से समान लेने गया था।
घर लौटते समय सुनसान जगह में गांव के ही सकलैन, शाहरुख खान और मंकी उसे गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने आतिफ के पेट पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि बसीउद्दीन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here