गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के बड़े पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गरौड़ी गांव निवासी बसीउद्दीन ने तहरीर में बताया कि शनिवार की रात साढ़े नौ बजे उसका भतीजा आतिफ (23) राशन की दुकान से समान लेने गया था।
घर लौटते समय सुनसान जगह में गांव के ही सकलैन, शाहरुख खान और मंकी उसे गाली देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने आतिफ के पेट पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक टिप्पणी भेजें