प्राथमिक विद्यालय लोहराजपुर की अनुष्का, प्राथमिक विद्यालय भुइली प्रथम के आदित्य, प्राथमिक विद्यालय जयपट्टी कला की तेजस्वी पटेल, प्राथमिक विद्यालय अहरौरा डीह के रणविजय, परशुराम माडल स्कूल गोगहरा से अमृता एवं प्रतिमा, बाल विकास शिक्षण संस्थान ओड़ीचट्टी की आर्या सिंह एवं आर्यन गोंड ने चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। छात्र-छात्राओं की कामयाबी पर सरिता त्रिपाठी, गजेंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, सुराज सिंह, ध्रुपद त्रिपाठी, जयप्रकाश मिश्रा, गुड्डू, जयप्रकाश सिंह, ज्योति त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह आदि शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।
नौ बच्चों ने पास की नवोदय की परीक्षा, मिला प्रवेश
जमालपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में क्षेत्र के आठ छात्र छात्राओं ने कामयाबी हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 18 फरवरी को प्रवेश परीक्षा हुआ था। जिसका परिणाम 25 मार्च को घोषित हुआ।
एक टिप्पणी भेजें