गृह कलह के चलते विवाहिता ने किया पीया सिंदुर

हलिया, थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासिनी विवाहिता ने गृह कलह के चलते शुक्रवार को सुबह सिंदूर का सेवन कर लिया। विवाहिता की अचानक हालत बिगड़ने पर जानकारी होते ही परिजन आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए। जहां पर चिकित्सक महिला का उपचार करने में जुटे हुए हैं। सगरा गांव की 23 वर्षीया अनामिका ने पारिवारिक विवाद के चलते सिंदूर पी लिया। हालत गंभीर होने पर अनामिका के सास तथा देवर विवाहिता को निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। पीएचसी के चिकित्सक महिला का उपचार कर रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सिंदूर पीने वाली महिला को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है । अब हालात सामान्य है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here