देहात कोतवाली क्षेत्र के अशोक बिंद उर्फ बंशी (26) गांव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बुधवार की शाम को वह भट्ठे से लौटा और बेटी को घुमाने गया।
इसके बाद खाना खाकर वह कमरे में सोने चला गया। रात पत्नी की नींद खुली तो वह कमरे में नहीं था। पत्नी उसकी तलाश करते हुए घर के बाहर पहुंची तो वह पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। पत्नी की चीख पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उसे फंदे से उतारा और ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाल सदानंद ने बताया कि फंदे से लटककर युवक ने जान दे दी।
अदलहाट थाना के इब्राहिमपुर गांव निवासी राजकुमार गुप्ता की पत्नी सरिता गुप्ता (35) बुधवार की रात अपने दोनों बच्चों को सुलाने के बाद बगल के कमरे में सोने चली गई। उसका पति बाहर गया था।
एक टिप्पणी भेजें