शीतला अष्टमी पर मां शीतला को लगाया 56 भोग
चुनार शीतला अष्टमी पर अदलपुरा स्थित मां शीतला संरक्षक पुजारी समिति की तरफ से शनिवार को बड़ी शीतला माता मंदिर पर मां शीतला का भव्य शृंगार किया गया। इस अवसर पर मां को 56 भोग लगाया गया। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह 6 बजे से ही प्रसाद वितरण शुरू हुआ और देर रात्रि तक चला। वहीं रात्रि में देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया है। शीतला अष्टमी पर मां शीतला संरक्षक पुजारी समिति की तरफ से मां का भव्य श्रृंगार किया गया। दूर दराज से बड़ी संख्या में मां के दरबार में आए भक्तों ने गंगा स्नान कर मां का दर्शन पूजन किए। भक्तों ने मंदिर परिसर में कड़ाही चढ़ाकर पूड़ी, हलवा, गुलगुला, नारियल, चुनरी, इलायचीदाना, अढ़उल के फूल का माला आदि से मांग की पूजा की। इस दौरान मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजयमान रहा। पक्का घाट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह सुबह 6 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
एक टिप्पणी भेजें