अहरौरा में पशु बांझपन निवारण शिविर:40 बड़े और 30 छोटे पशुओं का मुफ्त इलाज, मिनरल की कमी से होता है बांझपन

मिर्जापुर के हसौली गांव में सोमवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। राजकीय पशु चिकित्सालय भदावल की ओर से पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार गिरि के नेतृत्व में शिविर में 40 बड़े और 30 छोटे पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया। साथ ही सभी पशुओं को मुफ्त दवाएं भी दी गईं।डॉ. गिरि ने बताया कि पशुओं में बांझपन की समस्या मुख्य रूप से दो कारणों से होती है। पहला, शरीर में मिनरल की कमी और दूसरा, समय पर कृमिनाशक दवाओं का सेवन न करना। पशुपालन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए सक्रिय है।विभाग के पशु चिकित्सक गांव-गांव जाकर ऐसे शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। शिविर में फर्मासिस्ट राजेश मिश्रा, जयप्रकाश यादव, मारुति नंदन और ओमप्रकाश अनिरुद्ध दुबे के साथ बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here