श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा 3 अप्रैल को
चुनार श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा 3 अप्रैल को विशाल शोभा यात्रा निकाला जाएगा। समिति के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि भगवान श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकालने के लिए पदाधिकारियों एवं रामभक्तों से विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी 3 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव विशाल शोभा यात्रा निकलेगा। शोभा यात्रा में बैंड बाजा एवं डीजे, ढोल नगाड़े के साथ दुर्गा जी मोड़ से शुरू होकर नगर के स्टेशन रोड,टेकौर, भरपूर तिराहा,लाल दरवाजा, सद्दूपुर मुहाना होते हुए बालू घाट पर गंगा पूजन एवं गंगा आरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा।
एक टिप्पणी भेजें