राजगढ़ क्रय केंद्र पर 150 कुंतल गेहूं खरीदा गया

राजगढ़ हाट शाखा क्रय केंद्र राजगढ़ पर शनिवार को गेहूं खरीद का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर काटा पूजन कर गेहूं खरीद प्रक्रिया की शुरुआत की गई। क्रय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को दो किसान राजेश्वर सिंह और अर्चना सिंह, निवासी पचोखरा से कुल 150 कुंतल गेहूं की खरीद की गई। इसके साथ ही क्षेत्र में गेहूं खरीद की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई।
सरकारी क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है। हालांकि, अभी अधिकांश किसानों की फसल पूरी तरह तैयार नहीं हुई है, जिसके चलते क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक कम बनी हुई है। केंद्र प्रभारी ने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि वे अपने गेहूं की बिक्री सरकारी क्रय केंद्रों पर ही करें, ताकि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी का पूरा लाभ मिल सके।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here