वाराणसी के रामनगर क्षेत्र के मड़िया गांव निवासी अनिल पटेल की ससुराल अहरौरा में है। ससुराल के किसी बच्चे का मुंडन संस्कार गड़बड़ा धाम में होना था। रविवार की दोपहर वह अपने परिवार और ससुराल के लोगों के साथ मैजिक से मां शीतला देवी मंदिर गड़बड़ा धाम में गए थे। रविवार को देर शाम को लौटते समय पतुलकी गांव के सामने मैजिक का टायर फट गया। इससे वाहन पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
घायल अनिल पटेल (24), शांति (35), रिंकू (30), सुजीत (22), अहरौरा की ध्यान शीला (25), कुसुम (35), आर्यन (11), प्रकाश (16), दिनेश (13), कार्तिक (7) और भोलू ( 9) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में अनिल की मौत हो गई। तीन घायलों को ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मैजिक पलटने से एक व्यक्ति की मौत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें