सूचना पर पुलिस राजू कोल पुत्र दया के घर पहुंच कर गहन पड़ताल की तो पत्नी चंद्रमुखी ने बताया कि मै अपने पति राजू के साथ 26 जनवरी को पूना से घर लौट रही थी। प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा में तीनों बच्चे अकेले बैठे मिले। इनके परिजनों की काफी खोजबीन की गई। जब नहीं मिले तब तीनों बच्चों को अपने साथ लेकर घर चली आई। पुलिस तीनों बच्चों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने अपना नाम व पता बताया। इनमें 6 वर्षीय तनु, 4 वर्षीय अभि व 3 वर्षीय विनायक पुत्र रवि सिंह निवासी सेमरहिया छपरा (बिहार) बताया। तीनों खोए बच्चों को पुलिस अपने अभिरक्षा में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। यहां विधिक कार्यवाही कर तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति ने दत्तक ग्रहण अभिकरण को सौंप दिया। साथ ही परिजनों से सम्पर्क करने में पुलिस जुट गई है।
बिहार के छपरा से खोए तीन बच्चे संतनगर में मिले
पटेहरा । संतनगर थाने की पुलिस ने तीन खोए बच्चों को दत्तक ग्रहण अभिकरण इकाई को सोमवार को सौंप दिया। संतनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि तीन फरवरी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के संतनगर में एक महिला ने तीन खोए बच्चों को अपने साथ लेकर आई है।
एक टिप्पणी भेजें