इससे पूर्व आचार्य पंडित संतशरण दुबे ने विधिपूर्वक पूजन कर मंदिर में शिवलिंग और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की। मंदिर परिसर मंत्रोच्चारण और हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। प्राण प्रतिष्ठा में पंडित संजय मिश्र और सुशील शुक्ला का भी विशेष योगदान रहा। इस दौरान सुरेंद्र श्रीवास्तव, सुनिधि श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह, मंटू मौर्या, मंगला सिंह, संतोष सिंह, अमित पांडेय, कपिलदेव, ओमजी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्राचीन शिवमंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, विशाल भंडारा
जमालपुर। क्षेत्र के सहिजनी-हरदी गांव में प्राचीन शिवमंदिर के जीर्णोद्धार के बाद सोमवार को शिवलिंग स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर शाम तक हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें