क्रीड़ागन: 100, 200 मीटर दौड़ में श्रेया और मोहित, 400 में मानसी-वैभव को मेडल

मिर्जापुर। बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में दो दिवसीय क्रीड़ागन 2025 के आयोजन का शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के साथ समपान हुआ। सहभागिता, भाईचारे, सामूहिकता पर आधारित क्रीड़ांगन कार्यक्रम उत्तम स्वास्थ्य के विकास की प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित रहा।
क्रीड़ागन में पांच पुरुष एवं चार महिला छात्रावास के अंत: पुरवासी कुल लगभग 1700 विद्यार्थीयों ने उत्साहा पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। दर्ज की जिसमें 05 पुरुष छात्रावास तथा 04 महिला छात्रावास के अन्तःवासी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी व क्रीड़ोत्सव के अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार मिश्र, काहिविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनुपम मीना, छात्र सलाहकार डॉ. राजीव कुमार, सह क्रीडा निदेशक डॉ. किरण दामल, उप मुख्यी आरक्षाधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा एवं डीडीयू कौशल केंद्र के समन्वयक डॉ. बीएमएन कुमार ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कराया। इस अवसर पर सलाहकार समिति में प्रो. ऑचिन्तय सिंघल,समन्वयक, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. एमके नंदी, डॉ. त्रियोगीनाथ, डॉ. अश्वनी कुशवाहा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. संतोष मरांडी, डॉ. मैथ्यू, डॉ. अनुपम, डॉ. कुलदीप बौद्ध आदि रहे। डॉ. राजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here