जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से सुबह दस बजे कार्यालय खुलने पर प्रधानाचार्यों के माध्यम से विद्यालयों को परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र वितरण शुरू किया गया। जिले के राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्त विहीन विद्यालयों को मिला कर कुल 302 विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र वितरित करने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसे एक दो दिनों में वितरित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा के समय काम आने वाले एवार्ड ब्लैंक और सिटिंग प्लान के अनुसार डेस्क पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक आदि चस्पा करने के लिए डेस्कस्लीप भी दिया गया है।
उधर राजकीय विद्यालय स्थित केंद्रीय कोठार से उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण भी सोमवार से शुरू हुआ। कोठार प्रभारी रविंद्र सिंह के अनुसार पहले दिन चुनार तहसील के 13 परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों, सहयोगियों को बुलाकर उन्हें केंद्र पर आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या के मुताबिक उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की गईं। उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के बाद शिक्षकों ने कोठार के बाहर उत्तरपुस्तिकाओं के ए और बी कॉपियों की गिनती की। साथ ही कॉपियों पर अंकित क्यूआर कोड, पेज नंबर आदि चेक करने के बाद वाहनों पर लाद कर अपने-अपने केंद्रों को रवना हुए।
एक टिप्पणी भेजें