यूपी बोर्ड: विद्यालयों को भेजा जाने लगा प्रवेश पत्र

मिर्जापुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों की 24 फरवरी से होने वाली परीक्षा वर्ष-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र, एवार्ड ब्लैंक, डेस्कस्लीप के साथ उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण सोमवार से प्रारंभ हो गया। साथ ही नकल विहीन परीक्षा आयोजित करने के लिए सचल दल एवं कंट्रोल रूम का गठन करते हुए कंट्रोल रूम के संचालन के लिए प्राभारियों एवं सहयोगियों की तैनाती भी कर दी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से सुबह दस बजे कार्यालय खुलने पर प्रधानाचार्यों के माध्यम से विद्यालयों को परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र वितरण शुरू किया गया। जिले के राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्त विहीन विद्यालयों को मिला कर कुल 302 विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र वितरित करने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसे एक दो दिनों में वितरित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा के समय काम आने वाले एवार्ड ब्लैंक और सिटिंग प्लान के अनुसार डेस्क पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक आदि चस्पा करने के लिए डेस्कस्लीप भी दिया गया है।
उधर राजकीय विद्यालय स्थित केंद्रीय कोठार से उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण भी सोमवार से शुरू हुआ। कोठार प्रभारी रविंद्र सिंह के अनुसार पहले दिन चुनार तहसील के 13 परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों, सहयोगियों को बुलाकर उन्हें केंद्र पर आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या के मुताबिक उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की गईं। उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के बाद शिक्षकों ने कोठार के बाहर उत्तरपुस्तिकाओं के ए और बी कॉपियों की गिनती की। साथ ही कॉपियों पर अंकित क्यूआर कोड, पेज नंबर आदि चेक करने के बाद वाहनों पर लाद कर अपने-अपने केंद्रों को रवना हुए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here