चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों का सामान चुराया
पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के पथरौर में मकान का ताला तोड़ कर चोर लाखों का सामान उठा ले गए। क्षेत्र के पथरौर निवासी कल्लू दूबे सूरत में परिवार सहित रहते है। घर में ताला बंद था। शुक्रवार की रात चोरों ने तोड़ कर सामान उठा ले गए और अपना छोटा ताला लगा दिए। उनके भाई सुभाष चंद इसकी सूचना भाई के साथ ही थानाध्यक्ष संतनगर जितेंद्र सरोज को दे दी। वे फोर्स लेकर मौके पुर पहुंच कर जांच की। चोरों ने घर में रखी आलमारी,तीन सूटकेस का ताला तोड़ कर सामान उठा ले गए थे। वही घर से कुछ दूरी पर वाशिंग मशीन,मिक्सर,आधा दर्जन साड़ी एक खेत में मिली। पुलिस उसे छोटे भाई सुभाष दुबे को देकर घर में दूसरा ताला लगवा दिया। वहीं कल्लू दूबे ने बताया कि फ्रिज,कूलर,छत का पंखा,बर्तन,दो बटुआ, सोने की अंगूठी दो नग व डेढ़ तोला का चैन,ड्रम,तीन जोड़ी नया सूट,कूकर आदि घर में रखा था। पुलिस ने बताया कि सुभाष दूबे यदि तहरीर देते है तो उसी के अनुसार रपट दर्ज की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें