सिंधोरा गांव के मेवालाल (70) न्यू डगमगपुर के पास एक गोदाम में चौकीदारी करते थे। 28 दिसंबर की शाम घर जाते समय ऑटो की टक्कर से वह घायल हो गए थे। परिजन उन्हें चेचरी मोड़, चुनार ले गए, जहां से ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया गया। पांच दिन पहले परिजन उनको लेकर घर आ गए थे। रविवार की शाम को उनकी मौत हो गई। बेटे राम विलास ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। राम विलास ने आरोपी ऑटो चालक रमेश निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष पड़री दयाशंकर ओझा ने बताया कि हादसे में घायल वृद्ध की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ऑटो की टक्कर से घायल चौकीदार की मौत
मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के सिंधोरा गांव में करीब डेढ़ महीने पहले ऑटो की टक्कर से घायल वृद्ध चौकीदार की रविवार की शाम को मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें