मझवार जाति ने एससी का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की

मिर्जापुर  मझवार आरक्षण मोर्चा के लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर मझवार जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। जिले के विभिन्न गांवों के मझवार जाति के लोग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद्र एवं आशीष कुमार के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपा गया।
इस दौरान सभाकर वक्ताओं ने कहा कि यूपी के अनुसूचित जातियों की सूची में क्रमांक 51 पर मझवार अंकित है। संविधान में केंद्र सरकार के पारित अनुसूचित जातियां व अनुसूचित जनजातियां संशोधित आदेश अधिनियम 1976 की सूची में क्रमांक 53 पर भी मझवार अंकित है। संयोजक ने कहा कि डिविजन ऑफ डिस्ट्रिक्टक्टवाइज पापुलेशन ऑफ मझवार, कम्युनिटी ऑफ यूपी स्टेट एकार्डिंग टू सेंसस रिपोर्ट 1961 का हवाला देते हुए बताया कि जिले में जनसंख्यावार 17389 है। इसके बाद उनकी गणना नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि मझवार जाति का आरक्षण प्राप्त होने के बावजूद बदहाली में जीने को अभिशप्त हैं। वक्ताओं ने मझवार जाति के लोगों के अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। प्रदर्शन में बाल मुकुंद बिंद, रामजी, सुबाष, आशीष कुमार, आनंद, धनंजय बिंद, बिदुर, सीताराम आदि रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here