भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जनपद सोनभद्र

 जिलाध्यक्ष श्री बिरजू कुशवाहा के नेतृत्व में जिला सचिव सोनभद्र संजय कुमार यादव, बृजेश कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी सोनभद्र, परमानंद सिंह कोषाध्यक्ष सोनभद्र, जितेंद्र बहादुर सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका देवी के आवास पर उनसे मिलकर उनके पति श्री अरुण कुमार जी ( अपना दल यस विधानसभा अध्यक्ष घोरावल ) को उनके द्वारा ग्राम भैसवार के चकबन्दी के संबन्ध में मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र के प्रति ग्राम भैसवार के पीड़ित किसानों की तफ अपना बिरोध प्रगट किया और उसमें सुधार कर के किसानों के हित में उचित कार्यवाही करनें का आग्रह किया।
       जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ने उनसे कहा कि, आपके द्वारा घोरावल तहसील में विकासखंड घोरावल के ग्राम भैसवार के चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कर धारा 52 का प्रकाशन किया जाने जो मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है वह सरासर गलत झूठ व सत्य से परे है। 
        आपने अपने पत्र संख्या ( 43 जि पं अध्यक्ष 2024 -2025 ) दिनांक 16 -०1-2025 ग्राम भैसवार की चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कर धारा 52 प्रकाशन हेतु जो सिफारिश किया गया है वह भी गलत है और किसान हित में नहीं है आपने जो यह लिखा है कि, हजारों एकड़ जमीन की नापी कराकर कब्जा परिवर्तन हो चुका है आकार पत्र 35 बाट दिया गया है, वह भी सरासर झूठ गलत है इसकी जांच करा लें। 
        आपको बता दे की उक्त ग्राम भैंस वार में चकबंदी के दौरान चकबंदी अधिकारियों द्वारा तमाम तरह की अनियमिताए पाई गई हैं जिसका किसानों ने धरना प्रदर्शन कर उनका घोर विरोध किया है और लिखित रूप से जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी तहसील दिवस, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी दिया गया है। जिसके चलते भैसवार में किसान अपनी जमीन बचाने के लिए जान की बाजी लगाने के लिए आंदोलित है। 
       उक्त ज्ञापन को , लेने के पश्चात भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष सोनभद्र श्री बिरजू कुशवाहा के नेतृत्व में गए हुए प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही आदरणीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका देवी ने उक्त ज्ञापन पर ही जिलाधिकारी को लिखा कि, इसकी जांचकर नियमानुसार कार्यवाही करें 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here