जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ने उनसे कहा कि, आपके द्वारा घोरावल तहसील में विकासखंड घोरावल के ग्राम भैसवार के चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कर धारा 52 का प्रकाशन किया जाने जो मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है वह सरासर गलत झूठ व सत्य से परे है।
आपने अपने पत्र संख्या ( 43 जि पं अध्यक्ष 2024 -2025 ) दिनांक 16 -०1-2025 ग्राम भैसवार की चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कर धारा 52 प्रकाशन हेतु जो सिफारिश किया गया है वह भी गलत है और किसान हित में नहीं है आपने जो यह लिखा है कि, हजारों एकड़ जमीन की नापी कराकर कब्जा परिवर्तन हो चुका है आकार पत्र 35 बाट दिया गया है, वह भी सरासर झूठ गलत है इसकी जांच करा लें।
आपको बता दे की उक्त ग्राम भैंस वार में चकबंदी के दौरान चकबंदी अधिकारियों द्वारा तमाम तरह की अनियमिताए पाई गई हैं जिसका किसानों ने धरना प्रदर्शन कर उनका घोर विरोध किया है और लिखित रूप से जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी तहसील दिवस, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी दिया गया है। जिसके चलते भैसवार में किसान अपनी जमीन बचाने के लिए जान की बाजी लगाने के लिए आंदोलित है।
एक टिप्पणी भेजें