पुरस्कारों का वितरण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.आशा ने किया। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ में मीनू पाल प्रथम, अंजना द्वितीय, संजूलता तृतीय, 200 मीटर दौड़ में संजूलता प्रथम, किरन कुमारी द्वितीय, पूनम कुमारी तृतीय। 400 मीटर दौड़ में मीनू पाल प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, रीना देवी प्रथम, स्लो साइकिल रेस में अंजू कुमारी प्रथम, ज्योति द्वितीय, प्रीति तृतीय, चक्र प्रक्षेप में प्रीति देवी प्रथम, काजल द्वितीय, संजूलता तृतीय रहीं। भाला प्रक्षेप में आकांक्षा, किरन व प्रीती क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं। हाई जंप में सरिता कुमारी प्रथम, काजल द्वितीय, ज्योति तृतीय। बैडमिंटन में खुशबू कुमारी प्रथम, अंजू पटेल द्वितीय,अंशु पटेल तृतीय।
धीमी साइकिल रेस में अंजू प्रथम, अंजनी द्वितीय, संगीता पाल तृतीय । क्रीड़ा प्रभारी डा. प्रदीप मिश्र ने आभार व्यक्त किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. अंजू सोनकर, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह,डॉ. गणेश, डा. अंकित, डॉ. रानी राय, डॉ. रितेश सिंह,डॉ. मनोज कुमार गौतम रहे। संचालन डॉ. रितेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. गोमतेश्वर पाल, डॉ. हेरंब पांडेय, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. चंदन खरवार, डॉ. पूजा यादव, अनिता सिंह सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
कबड्डी में बीए अंतिम वर्ष की छात्राएं विजयी
एक टिप्पणी भेजें