मंडलीय अस्पताल में अमृत फार्मेसी योजना होगी लागू: डा. संजीव कुमार सिंह

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 'अमृत फार्मेसी' योजना लागू करने की दिशा में मेडिकल कॉलेज ने कदम बढ़ा दिया है। इसमें सर्जिकल उपकरण सस्ते दर पर मरीजों को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि किसी सर्जिकल केस में जहाँ बाहर से तीन लाख रुपए के उपकरण खरीदने पड़ते हैं, वहीं इस योजना के लागू हो जाने पर एक चौथाई रुपए यानी 75 हजार के करीब मरीज को व्यय करने पड़ेंगे। इमरजेंसी सिस्टम पर विशेष ध्यान दिया गया।जब हमने कार्यभार ग्रहण किया था, तब इमरजेंसी वार्ड की स्थिति अत्यंत खराब थी। जिसे सुधार दिया गया। इमरजेंसी के मरीजों का हर पैथालॉजी टेस्ट अस्पताल में ही हो रहा है। इसके लिए 24 घंटे पैथालॉजी सेंटर को शुरू किया गया है। इलेक्ट्रो लाइट जांच में कम्प्लीट ब्लड टेस्ट, हेपिटाइटिस, डेंगू, मलेरिया, टायफाइड के अलावा सोडियम एवं पोटैशियम तक की जांच हो सकेगी। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट की कमी भी जल्द ही दूर कर दी जायेगी। बताया कि एनेस्थीसिया के दो डॉक्टर उपलब्ध हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here