अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचना चाहते थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय
मिर्ज़ापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया l भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के मनोज जायसवाल नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के लालडिग्गी स्थित पं.दीनदयाल चौराहे पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक प.दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि समाज के निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है l भारतीय मूल्यों के आधार पर देश में एक सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक ढांचे के निर्माण के समर्थक थे। उनका इरादा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना था।पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उनके बताए गए आदर्शो और नीतियों पर चलकर देश का विकास कर रही है। आज उनके पुण्यतिथि हम सभी उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। इस मौके पर नगर पश्चिमी अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, संतोष जायसवाल, प्रीतम केसरवानी, दीपा उमर, कामेश्वर पटेल, अर्जुन सोनकर, शिवशंकर जायसवाल, लालजी बम, सुंदरम सोनी आदि कार्यकर्ता रहे
एक टिप्पणी भेजें