शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली गई यात्रा

जमालपुर/क्षेत्र के सहिजनी-हरदी गांव में शिव मंदिर जीर्णोद्धार के बाद शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को यात्रा निकाली गई। आचार्य पं. संत शरण दुबे के नेतृत्व में विधि-विधान से पूजन कराके शिवलिंग एवं हनुमानजी की मूर्ति को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। यात्रा में शामिल ग्रामीण हर-हर महादेव का उद्घोष करते चल रहे थे। भ्रमण कराने के बाद शिवलिंग को जलाधिवास कराया गया। पं. संजय मिश्र एवं सुशील शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार किए। इस अवसर पर सुरेंद्र श्रीवास्तव, सुनिधी श्रीवास्तव, मंगला सिंह, मंटू मौर्य, संतोष सिंह, रामचरन विश्वकर्मा, जयप्रकाश यादव, ओमजी, संतोष सिंह, कपिलदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे है

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here