राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 13 लाख 73 हजार बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को नगर के मुसफ्फरगंज स्थित कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ सीएमओ डा. सीएल वर्मा ने किया। इस दौरान छात्राओं को बताया गया कि एल्बेंडाजोल की गोली खाने से क्या फायदा होगा। सीएमओ ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली खाने से पेट में कीड़े मर जाते है। इससे शरीर को पोषण मिलता है।
डा. राकेश तिवारी ने बताया कि जिले में 13 लाख 73 हजार का लक्ष्य रखा गया था। सरकारी, निजी लगभग साढ़े तीन हजार स्कूल और ढाई हजार आंगनबाड़ी में नौ लाख बच्चोें को दवा खिलाई गई है। जो बच्चे छुटे है। उनको 14 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर डा. अवधेश, पंकज कुमार, प्रधानाचार्य अनिता यादव आदि रही।
जमालपुर: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को सीएचसी प्रभारी डा.राजन सिंह के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय जमालपुर में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई।
विद्यालय में विद्यालय में उपस्थित 233 बच्चों को दवा खिलाई गई। विकास खंड में एक से 19 वर्ष तक के करीब एक लाख 46 हजार बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनुज कुमार वर्मा, सच्चिदानंद, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें