मुरादनगर गंग नहर पर गंगा स्वच्छता के लिए हवन एवं स्वच्छता अभियान हुआ

खबर योगेश कुमार 
गाजियाबाद। मुरादनगर गंग नहर पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे हवन एवं स्वच्छता अभियान नमामि गंगे, गंगा विचार मंच, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की गाजियाबाद इकाई एवं अचल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन में गंगा की स्वच्छता का संकल्प लेकर की गई। संकल्प लेकर अचल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से नहर के दोनों और घाट की सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बसंत पंचमी के प्रसाद के रूप में पीले चावल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रवि कटारिया, प्रदेश सह संयोजक (उ. प्र.), जया मित्तल जिला संयोजिका, पंकज गोयल जिला सहसंयोजक, एड विनीत त्यागी मुरादनगर विधानसभा संयोजक, एड संजीव त्यागी साहिबाबाद विधानसभा संयोजक, धर्मेन्द्र सिंह सह संयोजक, रवि यादव विधानसभा संयोजक गाजियाबाद, प्रदीप आग्रवाल विधानसभा सहसंयोजक, एड मुकेश मित्तल, मनन कुमार गोयल, संदीप त्यागी रसंम, सिलेखचन्द, संदीप सिसौदिया, संजय गोयल आदि समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here