बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारा टक्कर, गंभीर, दोनों रेफर

राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव के पास शनिवार की रात बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी ।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के बिसुंदरी गांव निवासी 70 वर्षीय जोरावर शनिवार की रात साइकिल से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कुड़ी गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार पड़री थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव निवासी 32 वर्षीय विजय कुमार ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया है 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here