बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती जख्मी, रेफर

राजगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल युवती राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र भेज दिया गया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के धनीपट्टी गांव निवासी 22 वर्षीय अंजू रविवार की सुबह लगभग दस बजे स्कूटी से राजगढ़ थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव आश्रम पर दुर्गा मंदिर में दर्शन करने जा रहीं थी। तभी विशुनपुरा गांव में सामने से आ रहे बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से स्कूटी समेत युवती सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. महेंद्र ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here