हरगढ़ से बसेवरा गावों के मध्य गंगा पश्चिम की ओर बहती हैं। धर्मशास्त्रों व पुराणों में पश्चिम वाहिनी गंगा का महात्म्य वर्णित होने के कारण काफी दूर-दूर से यहां लोग स्नान करने आते हैं। इस घाट पर पक्की सीढ़ी के नाम पर कुछ दूरी तक आड़े-तिरछे बिखरे पड़े बोल्डर स्नानार्थियों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। वस्त्र बदलने के लिए फटे चिथड़े कपड़ों से एकमात्र घेरा बनाया गया था। अधिकांश महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सफाई दुर्व्यवस्था के चलते घाटों पर अपशिष्ट पदार्थों का अंबार लगा रहा। गौरा गांव के हरिकिश्वर महादेव मंदिर घाट, भिलगौर के शिवाला,चड़ैचा घाट, नीबी गहरवार गांव के शिवाला घाट पर आस्थावानों का तांता लगा रहा
गंगा स्नान कर विमलेश्वर महादेव का लिया आशीर्वाद
जिगना । वसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्र के हरगढ़ गांव स्थित विमलेश्वर महादेव मंदिर पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। सुरक्षा के लिए गोताखोर व पुलिस तैनात रहे। डुबकी लगाने वाले फिसलन भरे घाटों पर गिरते संभलते रहे। यह संयोग ही था कि कोई हादसा नहीं हुआ।
एक टिप्पणी भेजें