प्रयागराज महाकुम्भ के जाम के चलते नहीं आ पार रहीं उत्तरपुस्तिकाएं

मिर्जापुर। प्रयागराज महाकुम्भ में संगम स्नान करने के लिए पहुंची करोड़ों की भीड़ के चलते यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं नहीं आ पा रहीं हैं। 24 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ है। महाकुम्भ के पहले वाहन से एक बार हाईस्कूल की लगभग 80,000 उत्तरपुस्तिकाओं की खेप पहुंची। बी कॉपियां एक भी नहीं पहुंची हैं।
जिले के लिए लगभग दो लाख हाईस्कूल की ए-उत्तरपुस्तिकाओं की जरूरत हैं। वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट की पर्याप्त संख्या में उत्तरपुस्तिकाएं पहुंच चुकीं हैं हालांकि प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर उत्तरपुस्तिकाओं को भेजने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है लेकिन महाकुम्भ के चलते प्रयागराज में जुटी श्रद्धालुओं की करोड़ों की भीड़ के चलते वाहन महानगर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। यही नहीं प्रयागराज से यदि वाहन किसी तरह से निकल भी गए तो हाई वे से लेकर गांव की गिरांव की सकरी सड़कें भी इनदिनों जाम के झाम में फंसी पड़ी हैं। जिसके चलते वाहनों के जनपद की सीमा तक पहुंच पाना भी नामुमकिन सा हो गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here