लक्ष्मणपुरम कॉलोनी में स्थित मकान पर कब्जा लेने के लिए शनिवार को लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की थी। मौके पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को पकड़कर थाने ले गई थी। सूर्यकांत त्रिपाठी का आरोप है कि उनके मकान में कब्जा करने वालों ने तोड़फोड़ करने के साथ गहने और नकदी लूट ली है। कटरा कोतवाली के प्रभारी कोतवाल बुद्धिसागर यादव ने बताया कि सूर्यकांत की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है
मकान में कब्जा और चोरी का मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मणपुरम कॉलोनी में शनिवार को दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने रविवार को चार लोगों पर घर में कब्जा करने, मारपीट, धमकी देने और चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने घर में घुस कर गहने और नकदी लूटने का आरोप लगाया था।
एक टिप्पणी भेजें