कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ पलिया हाईवे (एनएच 731) पर दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम रामपुरवा मजरा बरौली निवासी 30 वर्षीय युवक अजीत पुत्र स्व० लल्लू सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल से संडीला आवश्यक कार्य से जा रहा थे, इसी दौरान समय 11:00 बजे डायमंड हवेली के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने कछौना पुलिस को सूचना दी, कछौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पहचान की पहचान कराई। मृतक की आठ माह पूर्व शादी हुई थी। परिवार की माली हालत खराब है, तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दूसरी घटना लखनऊ पलिया हाईवे (एनएच731) पर डबल नहर पुल पर मोटरसाइकिल चालक डिवाइडर से टकराने से मृत्यु हो गई। जिसकी पहचान रविशंकर पुत्र महावीर उम्र 36 वर्ष निवासी कुचापुर जनपद सीतापुर के रूप में हुई। कछौना पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। अपने गांव से गौसगंज में रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे, मृतक के दो बच्चे हैं। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा है। जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति व परिवार को जिंदगी भर दंश झेलने को विवश होते हैं।
एक टिप्पणी भेजें