पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के पथरौर गांव निवासी सुभाष ने बताया कि उसके घर के बगल में बड़े भाई कल्लू दुबे का घर है। वह लगभग छह माह से घर में ताला बंद कर परिवार सहित सूरत में रहकर नौकरी करते हैं। शनिवार को उनके घर के ताले पर नजर पड़ी तो मेन दरवाजे पर छोटा ताला बंद मिला, जबकि उनके भाई बड़ा ताला बंद करके गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज मय फोर्स मौके पर पहुंच कर सुभाष के सामने मकान का ताला तोड़वाया तो अंदर रखी आलमारी, बक्सा, सूटकेश का ताला टूटा हुआ था।
कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मकान में नया ताला लगवाकर उसकी चाभी छोटे भाई सुभाष को सौंप दी। कल्लू मिश्रा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। क्या चोरी हुआ यह आने के बाद ही पता चलेगा। थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि मकान में ताला बंद था। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें