मिर्जापुर। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में शनिवार की सुबह कालका मेल से उतरने और चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान कई लोग गिर गए। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी को यात्रियों को समझाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन अप लाइन पर कालका मेल सुबह साढ़े नौ बजे पहुंची। ट्रेन के रुकते ही उससे उतरने और चढ़ने को लेकर यात्रियों में धक्का-मुक्की होने लगी। इससे यात्री गिर जा रहे थे। झड़प होने पर कुछ यात्रियों ने पत्थर उठा लिए थे। यह देख आरपीएफ और जीआरपी के लोग पहुंचे और यात्रियों को समझाया। पहले ट्रेन से यात्रियों को उतारा गया। इसके बाद चढ़ने वाले यात्रियों को बैठाया गया। यही हाल स्टेशन पर आने वाली दूसरी ट्रेनों को रहा। ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों में मारामारी होती रही। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के रुकने पर यात्रियों के चढ़ने च उतरने को लेकर धक्का-मुक्की हुई। यात्रियों को समझा कर बैठाया गया।
एक टिप्पणी भेजें