पुलिस में आरक्षी बनने को 750 महिला अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की आयोजित 17 दिवसीय शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के दूसरे दिन मंगलवार को 39 वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय के मैदान पर 590 महिला अभ्यर्थीयों ने दौड़ लगाई l जिसमें 160 अभ्यर्थीयों को सफल घोषित किया गया l पुलिस आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा में दूसरे दिन कुल 800 अभ्यर्थी पंजीकृत थीं l जिनमें से 750 महिला अभ्यर्थी उपस्थित हो कर दक्षता परीक्षा में शामिल हुईं l पुलिस उपमहानिरीक्षक/ सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर एवं परीक्षा बोर्ड के नामित सदस्यों की उपस्थिति में दौड़ कराया गया l इस दौरान वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी/जवान, मुख्य आरक्षी विनय मिश्रा उपस्थित रहे 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here