शिविर में 70 वर्ष के 33 बुजुर्गों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

ड्रमंडगंज  क्षेत्र के पटेहरा गांव स्थित पंचायत भवन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को कैंप लगाकर 70 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 33 बुजुर्गों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। सीएचओ ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में 50 लोगों को आभा कार्ड भी बनाया गया। एनसीडी कार्यक्रम के तहत 70 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सीएचओ ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य टीम की ओर से टीबीरोग उन्मूलन अभियान के तहत 12 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान सीएचओ अरूण दुबे, सत्यम पांडेय, शिखा यादव, मुकीमुद्दीन अंसारी, रोशन राजभर आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here