मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार को 39वीं वाहनी पीएसी के मैदान में शुरू हुई। पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की दौड़ हुई। सभी अभ्यर्थियों के पैरों में चिप लगाई गई थी। दौड़ते समय तीन अभ्यर्थी गिरकर घायल हो गईं जबकि दो के पैर में मोच आ गई। अंत में 370 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया
आरक्षी भर्ती परीक्षा के के अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन 500 महिला अभ्यर्थियों की दौड़ होनी थी लेकिन 469 ही उपस्थित हुईं। सुबह पांच बजे पीएसी के मैदान में बायोमीट्रिक जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया गया। इसके बाद सभी के पैरो में इलेक्ट्रानिक चिप लगाई गई। साढ़े पांच बजे से चार राउंड में दौड़ पूरी कराई गई।
एक राउंड की दौड़ में 100 से 120 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी थी। इसमें 370 अभ्यर्थी सफल घोषित की गईं। 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक विकास कुमार वैद्य, एएसपी आपरेशन ओपी सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर और आब्जर्वर की निगरानी में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। इस दौरान शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें