मिश्रपुर-सीतामढ़ी घाट पर स्थित पीपा पुल दक्षिणी छोर पर ओवरलोड वाहनों के का शनिवार की रात टूट गया था। इससे पुल से आवागमन बंद हो गया था। रविवार को सुबह से ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व मजदूर पीपा पुल की मरम्मत करने में लगे थे। पीपापुल दो भागों म बना है। सीतामढ़ी से मिश्रपुर की ओर रेत में बालू की बोरियों से पानी को रोक कर उस पर गर्डर और चकरप्लेट लगाकर आवागमन चालू कर दिया गया था।
पानी बढ़ने और ओवरलोड वाहनों के कारण पुल 10 जनवरी की रात भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद शनिवार को भी पुल टूटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि दोनों बार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अवर अभियंता बीसी राम ने बताया कि सोमवार को दोपहर में पीपा पुल की मरम्मत कर आवागमन चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों को रोकने में पुलिस मदद नहीं कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें