चोरी की 29 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सक्तेशगढ़। राजगढ़ पुलिस ने शराब की दुकान से चोरी की गईं 29 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक डीवीआर, पावर सप्लायर और 3250 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
थाना क्षेत्र के नदिहार बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में छह फरवरी की रात सेंध लगाकर शराब की चोरी हुई थी। दुकान मालिक प्रदीप कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि एक पिकअप में शराब लेकर लोग राजगढ़ से चुनार की तरफ रहे हैं। इसके बाद हिनौता गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो 29 पेटी अंग्रेजी शराब, एक डीवीआर, पावर सप्लायर बरामद हुआ। आरोपी चालक संजय पाल, निवासी मवैया, थाना चील्ह को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बरामद सामान और शराब छह फरवरी की रात नदीहार बाजार स्थित शराब की दुकान में चोरी की गई थी। आरोपी संजय के दो साथियों की तलाश की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here