आपत्ति 13 फरवरी तक प्रस्तुत करें:-सुशील कुमार मिश्रा

खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा 
हरदोई, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने सूचित किया है कि ब्लाक बावन की ग्राम पंचायत नेवादा चौगवां की भूमि प्रबन्धक समिति ने ग्राम नेवादा के कुल 14 लोगों हेतु आवासीय भूमि आवंटन प्रस्ताव प्रेषित किया है।
उन्होने कहा है कि इन आवासीय भूमि आवंटन के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह 13 फरवरी तक किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत करें अन्यथा उक्त तिथि के बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा और भूमि प्रबन्धक समिति के प्रस्ताव पर अग्रिम कार्यवाही कर दी जायेगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here