24 फरवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के लिए नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कालेज के केंद्रीय कोठार से 21 फरवरी तक उत्तरपुस्तिकोंएं केंद्रों पर पहुंचवा दी जाएंगी। उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर बने कोठार में सुरक्षित रखवा कर ताला बंद कर दिया गया है। इसी तरह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से विद्यालयवार प्रवेशपत्र, एवार्ड ब्लैंक और डेस्कस्लीप का वितरण किया गया। केंद्रीय कोठार प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय के परीक्षा के विभाग के प्रभारी से बात कर हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं जल्द भेजने की अपील की गई। सचिव स्तर से महाकुम्भ की भीड़ कम होने के तत्काल बाद उपु पहुंचवाने का आश्वासन दिया गया है।
12 परीक्षा केंद्रों पर पहुंची उत्तरपुस्तिकाएं
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष-2025 की तैयारियों के क्रम में मंगलवार को भी प्रवेशपत्र,एवार्ड ब्लैंक, डेस्कस्लीप और उत्तरपुस्तिकों को वितरण कार्य किया गया। दूसरे दिन भी चुनार तहसील के 12 परीक्षा केंद्रों को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया गया। उधर प्रयागराज स्थित परिषद के सचिव को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से लिखे गए पत्र में हाईस्कूल की ए और बी उत्तरपुस्तिकाएं भेजने के लिए अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें