विंध्याचल थाना क्षेत्र के गोड़सर सरपत्ती गांव निवासी विकलेश कुमार यादव (17) और आलोक कुमार यादव (18) एक बाइक से गैपुरा कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। रेलवे ओवरब्रिज पार कर कलना गहरवार गांव के पास पहुंचे थे कि ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई लाया गया, जहां से डॉ. रत्नाकर मिश्र ने विकलेश को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्राॅमा सेंटर पहुंचने पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विकलेश इंटरमीडिएट का छात्र था। उसकी मौत से कोहराम मच गया है। मां अरुणा देवी बेटे की मौत से बदहवास हो गईं। वहीं, आलोक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उधर, हादसे के बाद ईंट लदे ट्रैक्टर को छोड़कर चालक भाग गया। थानाध्यक्ष विंध्याचल अमित कुमार ने बताया कि हादसे में एक किशोर की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
मिर्जापुर से संवाददाता गौतम शर्मा की खास रिपोर्ट
अगर पास ऐसे लेटेस्ट न्यूज है आप हमारे चैनल पर भेज सकते है हमारा वॉट्सएप नंबर है 9956231517
एक टिप्पणी भेजें