गणित के सवालों में रहे परेशान परीक्षार्थी

 मिर्जापुर। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में दाखिले के लिए शनिवार को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। कुल 3473 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया जबकि 1631 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के बाद बच्चों ने बताया कि गठित के सवाल काफी कठिन थे। इन सवालों को समझने और हल करने में समय ज्यादा लगा।


नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज में 195 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बताया कि 662 में से 467 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। विंध्याचल स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में पंजीकृत 414 परीक्षार्थियों में से 290 परीक्षा में शामिल हुए। प्रधानाचार्य महेंद्रनाथ ने बताया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुई। पटेहरा : जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 12 केंद्रों पर पर्यवेक्षक की उपस्थिति में परीक्षा सकुशल आयोजित हुई। लालगंज: बापू उपरौध इंटर कॉलेज लालगंज में 332 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 232 उपस्थित रहे। यहां 100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा धर्मजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी। हलिया: क्षेत्र क़े पंवारी कला गांव स्थित शिव प्रताप सिंह इंटर कॉलेज में 220 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। यहां 99 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि 319 के सापेक्ष 220 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जबकि 99 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

मिर्जापुर से संवाददाता गौतम शर्मा की खास रिपोर्ट
अगर पास ऐसे लेटेस्ट न्यूज है आप हमारे चैनल पर भेज सकते है हमारा वॉट्सएप नंबर है 9956231517



0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here