खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा हरदोई
मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में चल रही श्री राम कथा के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव को गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पूरे भक्तिभाव से भगवान श्री राम की आराधना की।
इस भव्य आयोजन में अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज की पावन उपस्थिति रही, जिन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम की महिमा का बखान किया। विशेष रूप से काशी (बाबा विश्वनाथ की नगरी) से पधारे आचार्य नारायण दत्त पांडे और आचार्य राहुल दीक्षित के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर परिसर अलौकिक छटा बिखेरने लगा।
श्रृंगार उपरांत छप्पन भोग का अर्पण और मंगल आरती का आयोजन हुआ। भव्य आरती के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए और पूरे वातावरण में श्री राम भक्ति की गूंज सुनाई दी। इस अवसर पर कीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिससे मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भजनों में सहभागिता की और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
मुख्य यजमान अखिलेश सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा सिंह ने विधिपूर्वक पूजन-अर्चन कर कथा आरती उतारी। इसके बाद सर्वजन कल्याण हेतु हवन-यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।
इस पावन अवसर पर कन्या भोज और भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किया। इस दौरान पूरे आयोजन को भव्य एवं अनुशासित बनाने में श्रद्धालुओं और विभिन्न संगठनों का विशेष योगदान रहा।
नौ दिवसीय श्री राम कथा के सफल आयोजन में मुकुल सिंह आशा, मुकेश सिंह आशा, अनुज सिंह चुन्नू, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू, अखिल सिंह चंदेल का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा, श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी पूरे आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई।
भगवान श्री राम के इस वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ने पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं श्रद्धा का वातावरण निर्मित कर दिया। श्रद्धालुओं ने इसे एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की कामना की। इस अवसर पर समस्त स्कूल परिवार मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें