लॉ कॉलेजों में लीगल एड क्लीनिक की होगी स्थापना

 मिर्जापुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में गरीबों, असहायों को विधिक सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के सभी लॉ कॉलेजों में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र द्वितीय ने अपने कार्यालय में विधि महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ बुधवार को बैठक की।

Mirzapur News: लॉ कॉलेजों में लीगल एड क्लीनिक की होगी स्थापना

Varanasi Bureauवाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 16 Jan 2025 12:43 AM IST
Legal aid clinics will be established in law colleges
मिर्जापुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में गरीबों, असहायों को विधिक सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के सभी लॉ कॉलेजों में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र द्वितीय ने अपने कार्यालय में विधि महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ बुधवार को बैठक की।
Trending Videos

जिला जज ने ज्ञानंदा विधि महाविद्यालय अमरावती विंध्याचल, रामललित विधि महाविद्यालय कैलहट, पुष्पा लॉ कालेज बरेवा चुनार, उषा सिंह लॉ कालेज चुनार, राम लाल सिंह विधि महाविद्यालय व मथुरा लॉ कालेज पुरजागीर के प्राचार्यों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और असहायों की मदद के लिए विधि महाविद्यालयों में लीगल एड क्लीनिक स्थापित की जाएगी। में विधि के छात्र-छात्राएं सदस्य नामित किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं गरीबों, असहायों और ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ उन्हें कानून मदद उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या, शार्दूल विक्रम सिंह, अनिल कुमार पटेल, ओम प्रकाश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, शिवकांत दूबे आदि रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here