युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यालयों में कार्यक्रम करायें जाये आयोजित-: अंजनी कुमार ।


मैनपुरी - जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक में मादक पदार्थों का सेवन न करने संबंधी शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारे देश में विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और यह चिंता का विषय है, हम सबको नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करना होगा, किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक, अवैध पदार्थों का सेवन न करने, प्रत्येक व्यक्ति, विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करनी होगी ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वह समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके, सभी प्रण लें कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगे। उन्होने कहा कि विश्व मंे सबसे सर्वाधिक मृत्यु शराब, अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के कारण होती हैं, नशे की लत से हमें स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी बचने के लिए प्र्रेरित करना होगा। उन्होने कहा कि लोगों को तंबाकू, अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया जाये, विद्यालयों के आस-पास गुटखा, तम्बाकू की बिक्री न हो।
         श्री सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग जानकारी के बावजूद तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करते हैं, धीरे-धीरे यह शौक बुरी लत में बदल जाता है, सिगरेट, बीड़ी, जर्दा, गुटखा, खैनी, हुक्का, चिलम से सभी को बचना होगा, तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करने वाले लोगों विशेषतौर पर युवा पीड़ी को बुरी आदत से बचने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होने कहा कि तम्बाकू के खतरे को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद तम्बाकू के इस्तेमाल की व्यापकता बच्चों और किशोरों के बीच खतरनाक अनुपात में बढ़ रही है, बच्चों में जागरूकता के उद्देश्य से समस्त विद्यालयो में प्रार्थना सभा में छात्रों को तम्बाकू, अन्य नशों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मेें बताया जाये, विद्यालय के आस-पास कोई असामाजिक तत्व छात्रों को नशे की सामग्री, तम्बाकू आदि का सेवन करने के लिए प्रेरित न करे, इसकी भी निगरानी की जाये। उन्होने कहा कि नारकोटिक्स पदार्थों की तस्करी के तरीकों, अन्तर्राज्यीय कनेक्शन वाले अभियोगों की विवेचनाओं का सघन पर्यवेक्षण किया जाये, नारकोटिक्स ड्रग की पहचान हेतु आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
           बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी संजय मल्ल, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्य प्रताप, जिला अभिहीत अधिकारी डा. श्वेता सैनी, ड्रग निरीक्षक दीपक कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा, उप क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी उपदेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here