खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
शाहाबाद(हरदोई): शाहाबाद नगर के मोहल्ला बरुआ बाजार निवासी राकेश राठौर जब 5 नवंबर 2024 को परिवार सहित बाहर गए और 6 नवंबर को उन्हें सूचना मिलती है की उनके घर का ताला टूटा हुआ है 7 नवंबर को राकेश अपने परिवार के साथ घर पर वापस आते और देखते हैं कि मुख्य दरवाजे, कमरों के ताले टूटे हुए सारा सामान बिखरा हुआ और घर में रखे आभूषण व नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया। राकेश राठौर द्वारा शाहाबाद कोतवाली में जानकारी देने के बाद भी चोरी के मामले को पंजीकृत करने में पुलिस द्वारा बरती गई हीलाहवाली के साथ मुकदमा दर्ज किया गया।
जनपद में पुलिस बल के तेजतर्रार मुखिया नीरज कुमार जादौन और उनके काबिल कर्मचारियों की शिथिल कार्य प्रणाली के फलित उक्त चोरी की घटना के लगभग तीन पूर्ण होने के बाद भी शाहाबाद पुलिस अब तक शाहाबाद नगर में हुई 16 लाख की चोरी का खुलासा कर सकने में सक्षम नहीं हो सकी? अज्ञात चोरों ने बंद तालों को तोड़कर घर में रखे 12 लाख के जेवर व 4 लाख की नगदी सहित 16 लाख की चोरी हुई। नगर के मोहल्ला बरुआ बाजार निवासी राकेश राठौर ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मुलाकात कर चोरी की घटना का खुलासा करने की माँग की है। परंतु शाहाबाद कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता के फलित दर्ज चोरी की घटना का खुलासा नहीं किया जा सका। पीड़ित राकेश राठौर के घर में लाखों की चोरी होने से वे अत्यधिक परेशान है, तो वहीं पुलिस की शिथिल कार्यशैली से उनका विश्वास कमजोर होता जा रहा है।
वहीं पीडि़त न्याय की आस में उच्च अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहा है।
जिले में तेज तर्रार एसपी नीरज कुमार जादौन है लेकिन लापरवाह प्रभारी निरीक्षक को कोतवाली की कमान संभाले से नहीं संभल रही है। जिसके चलते पीड़ित न्याय की आस लगाए हुए नजरें भी अब पथराने सी लगी है। तो वही नगर कोतवाली अंतर्गत घटित घटना का खुलासा न हो पाने के कारण जनमानस में भय व्याप्त है। फिलहाल अभी तक 16 लाख की चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस के लंबे हाथ बौने ही साबित हो रहे है। उक्त चोरी की घटना का खुलासा न हो पाना पुलिस के लिए किसी सिरदर्द से कम नजर नहीं आ रहा है?
यह इकलौती घटना नहीं है बल्कि ऐसी कई घटनाएं हुई जिनका खुलासा करने में पुलिस की नाकामी उजागर हुई। उदाहरण स्वरूप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पटकना निवासी मुकेश शुक्ला की आढ़त नवीन गल्ला मंडी शाहाबाद में है। जहां लगभग 15 दिन पूर्व रात्रि के समय 12 बोरी धान की चोरी की नियत से चोरों ने प्रयास किया मगर भनक लगते ही मौके पर पहुंचे धान मालिक ने चोरों को ललकारा चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए दीवार फांद कर भाग गए थे। जिसका मुकेश शुक्ला ने मामला थाने में दर्ज कराया था किंतु पुलिस अब तक चोरों को न पकड़ सकी।
एक टिप्पणी भेजें