वीरगाथा में मिर्जापुर की आस्था विजेता बन बढ़ाया मान

 अगर बुलंद हो तो मंजिल खुद ब खुद पास चली आती हैं l कुछ यही कहानी है जयपुरिया स्कूल की 6 वीं क्लास की छात्रा आस्था दूबे की । रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप आयोजित वीरगाथा 4.O प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा, कौशल बेहतर प्रदर्शन करते हुए आस्था ने देश के सर्वोत्तम 100 विजेताओं में अपना अहम स्थान बनाकर अपने, स्कूल, जिले और प्रदेश के लोगों का सीना फक्र से चौड़ा कर दिया है l प्रतियोगिता के लिए यूपी से चयनित 7 विद्यार्थियों में आस्था ने पहला स्थान पाया है l प्रतियोगिता में देश में कुल 2.50 लाख विद्यालयों के 1.76 करोड़ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था l केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 25 जनवरी को नई दिल्ली में 10000 पुरस्कार राशि, स्वर्ण पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया l साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बनने पर आस्था को बतौर मेहमान गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का मिला l आस्था दूबे जब झांसी की रानी मेरे सपने में आई। विषय पर सुंदर लेख लिखा। आस्था की सफलता पर जिला विद्यालय निरीक्षक,स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर हरिकृष्ण सिंह, निदेशक अनादि आनंद, प्रधानाचार्या अंकिता वर्मा ने शुभकामनाएं आस्था देते हुए उज्जवल की कामना की है l

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here