पड़री। क्षेत्र के कठिनई गांव स्थित श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर से 175 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी होने के मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस ने सौ से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा 25 लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। जिस पर पुलिस काम कर रही है।कठिनई गांव के श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर से सोमवार की रात श्रीराम-जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोर ले गए थे। मंगलवार को इसकी जानकारी होने पर सेवादार राजेश यादव ने मंदिर के महंत महामंडलेश्वर जयराम दास महाराज को दी। प्रयागराज महाकुंभ से उन्होंने अपने शिष्य बंशी बाबा को कठिनई भेजा। बंशी बाबा ने मामले मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले के खुलासे के लिए पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की तीन टीमें लगाई गई हैं। बुधवार को पुलिस ने पड़री के आस-पास लगे सौ से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज देखी और 25 लोगों से पूछताछ की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि तीन टीमें मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। संवाद
एक टिप्पणी भेजें