अनुप्रिया शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कर रही थीं। सीडीओ ने योजनाओं की प्रगति के बारे में बिंदुवार जानकारी दी। मनरेगा के तहत चल रहे काम की प्रगति से भी अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने मनरेगा में पंजीकृत श्रमिकों को मानक के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित सक्रिय समूहों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ने का प्रयास करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बनारस, आजमगढ़ व चंदौली में बनारसी साड़ी की बुनाई को देखते हुए जिले में भी बनारस से सटे सीखड़, कछवां, नरायनपुर, जमालपुर आदि ब्लॉकों में समूह की महिलाओं को बनारसी साड़ी की बुनाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस दिशा में रोजगार से जोड़ने का प्रस्ताव बनाया गया है। हरिशंकर सिंह पटेल ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नरायनपुर से इमलिया चट्टी तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर काम में अवरोध पैदा किया जा रहा है। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर जनपद को 10 में से 10 अंक एवं ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं।
मिर्जापुर जागो न्यूज / जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर अधिकारी करें जांच अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर। केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिलाधिकारी को जल जीवन मिशन के संबंध में जनप्रतिनिधियों की जो भी शिकायतें हैं, उसकी जांच कराने को कहा है। उन्होंने प्रधानों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के बगैर कार्यदायी संस्थाओं को भुगतान नहीं करने का निर्देश भी दिया है।
एक टिप्पणी भेजें